किराए पर लेंगे होस्टल-क्वार्टर

By: Jan 2nd, 2018 12:15 am

हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए मकान मालिकों से 27 तक मांगे आवेदन

हमीरपुर – मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए होस्टल सहित 40 मकान किराए पर लिए जाएंगे। राज्य सरकार ने अगस्त माह से मेडिकल कालेज आरंभ करने का फैसला लिया है। इसके चलते कालेज शुरू करने के लिए प्राइवेट बिल्डिंग हायर करने को कहा गया है। इस कड़ी में टाइप-फोर के 20 मकान तथा टाइप-थ्री के भी इतने ही क्वार्टर निजी क्षेत्र से लिए जाएंगे। इसके अलावा 100 प्रशिक्षु चिकित्सकों के लिए दो अलग-अलग होस्टल किराए पर लिए जा रहे हैं। हमीरपुर शहर से दस किलोमीटर की परिधि के भीतर प्राइवेट बिल्डिंग किराए पर लेने का प्रावधान किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार सभी भवन पहले चरण में दो साल के लिए लिए जाएंगे। हमीरपुर मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान ने कहा कि 27 जनवरी, 2018 तक इच्छुक मकान मालिक अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। उनका कहना है कि अधिक जानकारी के लिए सीएमओ आफिस हमीरपुर स्थित मेडिकल कालेज के कैंप आफिस में संपर्क किया जा सकता है। मेडिकल कालेज आरंभ करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने आधारभूत ढांचा जुटाने के लिए कहा है। इस कड़ी में गर्ल्ज-ब्वायज के होस्टल और 40 क्वार्टर निजी क्षेत्र से लिए जा रहे हैं। इस बारे राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस आधार पर डा. राधाकृष्ण मेडिकल कालेज हमीरपुर ने विज्ञापन के माध्यम से निजी भवनों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें कहा है कि दस किलोमीटर के दायरे के भीतर कोई भी व्यक्ति अपना निजी भवन किराए पर देने का दावा पेश कर सकता है। वहीं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्धारित मापदंडों के अनुसार 30 अप्रैल तक तमाम औपचारिकताएं पूरी करने पर ही मेडिकल कालेज की कक्षाएं आरंभ हो सकती हैं।

इस साल 100 सीटें शुरू करने का लक्ष्य

मेडिकल कालेज में इस साल 100 सीटें शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके चलते गर्ल्ज तथा ब्वायज के लिए अलग-अलग होस्टल की व्यवस्था करना जरूरी है। होस्टल की औपचारिकता पूरे करने वाले भवनों को किराए पर लिया जाएगा। इसी तर्ज पर मेडिकल कालेज के स्टाफ के लिए थ्री बेडरूम और फोर बेडरूम के मकान किराए पर लिए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App