किसानों के हितों को देंगे प्राथमिकता

 नेरचौक — बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह के किसानों के हितों से जुड़े़ मुद्दे उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मिनी पंजाब के नाम से मशहूर बल्ह घाटी के किसानों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है, लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के दर्द को अपना दर्द समझकर किसानों की समस्या को हल करने का काम करेगी। इंद्र सिंह गांधी ने कहा है कि बल्ह में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती होती है, लेकिन टमाटर उत्पादकों को कभी रेट तो कभी ओलावृष्टि की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पिछले साल भी ओलावृष्टि के चलते बल्ह की 29 पंचायतों के किसानो का करीब 31 करोड़ रुपए का टमाटर खेतों में ही बर्बाद हो गया था, लेकिन किसानों को नुकसान की एवज में कुछ भी नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि बल्ह के किसानों को टमाटर की फसल में बीमा योजना के लाभ की बात उन्होंने हाल ही में कृषि मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय के सामने भी रखी है। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उन्होंने खेती में प्रयोग होने बाले पावर टिल्लर और पावर बीडर के बजट को बढ़ाने, 12ः32ः16 खाद के एक समान रेट, वर्मी कपोंस्ट पीट के निर्माण के लिए मिलने बाले अनुदान को बढ़ाने, धान की फसल के लिए पंजाब की तरह एफसीआई की खरीद योजना लागू करने और बल्ह में मार्केटिंग यार्ड खोलने जैसे मुद्दे भी कृषि मंत्री के सामने रखे हैं।