कुड़साए में पानी के टैंक में जहर

डंगार चौक— घुमारवीं उपमंडल की बरोटा पंचायत के कुड़साए के पेयजल टैंक में किसी ने जहर डाल दिया । पानी में जहर होने की बात का पता चलते ही गांव में हड़कंप मंच गया। लोगों को समय रहते ही पता चल गया, नहीं तो किसी भी अनहोनी घटना के घटित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैंक को खाली करवा दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बरोटा पंचायत की वार्ड सदस्य शकुंतला देवी जब सुबह टैंक के पास पहुंची तो उन्होंने वहां नल के नीचे रखी बाल्टी को देखा। समीप जाकर देखने पर बाल्टी में उसने सफेद रंग तैरता हुआ देखा। उन्होंने जब पानी को सूंघकर देखा तो उसमें से उन्हें जहर की स्मैल आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान सुनीता देवी व उप प्रधान नवीन कुमार को दी। वहीं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ बीएल डोगरा को भी इस बारे में सूचित किया गया। विभाग ने तुरंत भराड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर टैंक के पानी में जहर होने की सूचना पूरी पंचायत में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शकुंतला देवी ने बताया कि पानी का टैंक उनके घर के पास ही है। टैंक से गांव की ओर जाने वाली पानी की पाइप पर लगे व्हील के लीक होने नल में पानी टपकता रहता है। ऐसे में वह नल के नीचे बाल्टी रख देती हैं ताकि पानी का सदुपयोग किया जा सके, लेकिन जैसे ही उन्होंने सुबह पानी पर सफेद पदार्थ तैरता हुआ देखा तो वह दंग रह गई। आईपीएच विभाग के एसडीओ बीएल डोगरा  बताया कि पंप हाउस में मोटर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक 12 घंटे चलती रहती है। साथ ही पानी की सप्लाई भी चलती रहती है। पानी की सप्लाई साथ-साथ चलने से पानी टैंक में एक फीट ही था। इसलिए नल से जो पानी टपक रहा था इसलिए उससे तेज जहर की समैल आ गई व एक बड़ी अनहोनी घटना होने से रह गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  भराड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संगीन है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी छानबीन तेज कर दी गई है। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।