कुत्तों ने नोच खाया नवजात

कालूझिंडा में खेतों के बीच मिला शरीर, सिर-टांगें ही बचीं

बद्दी – दून हलके की ग्राम पंचायत कालूझिंडा में सोमवार सुबह एक अज्ञात नवजात शिशु को आवारा कुत्तों द्वारा नोच खाने का मामला प्रकाश में आया है। कालूझिंडा के गांव कलरावाली में खेतों के बीच यह नवजात क्षत-विक्षत हालत में ग्रामीणों को मिला, जिसे कुत्ते नोच खा रहे थे। ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्राम पंचायत प्रधान देसराज द्वारा दी सूचना के मुताबिक ग्रामीण सुबह के समय काम करने के लिए खेतों की ओर गए। जब उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते एक नवजात के शरीर को नोच रहे हैं। बरोटीवाला थाना के प्रभारी जयराम डोगरा ने सूचना के बाद मौके पर पहुंच देखा कि कुत्ते अज्ञात नवजात के शरीर के बीच का हिस्सा पूरी तरह खा चुके थे। नवजात का सिर व टांगें ही शेष बची थीं, जिसे कब्जे में लेते हुए पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव नालागढ़ अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को यह पता नहीं चल पाया कि इस नवजात शिशु को यहां किसने फेंका है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नवजात को जिंदा खेतों में फेंका गया या फिर मरने के बाद फेंक दिया गया। डीएसपी राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। मामले में धारा 317 के तहत कार्रवाई की जा रही है।