कुपवी में आल्टो गिरी, तीन की मौत

By: Jan 19th, 2018 12:15 am

हादसे के शिकार  स्थानीय निवासी, प्रशासन ने परिजनों को सौंपी फौरी राहत

नेरवा-हरिपुरधार— जिला शिमला के तहसील मुख्यालय कुपवी से हरिपुरधार मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक आल्टो-800 कार 500 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह कार (एचपी 62 ए-3226) कुपवी से तरांह की ओर जा रही थी कि कुपवी से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जा कर पुटेड च्यामा के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे का शिकार बने लोगों में कुपवी के गांव टिकर के निवासी प्रकाश (26) पुत्र रणिया और संदीप (27)  पुत्र किरपा राम तथा बागी गांव के जगत सिंह (48)  पुत्र जीत सिंह शामिल हैं, जबकि गंभीर घायल की पहचान च्यामा गांव के बॉबी (22) पुत्र मोहि राम के रूप में हुई है। गंभीर घायल को कुपवी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला व पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गए। एएसआई कुपवी सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम व स्थानीय लोगों खाई से शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग कार्यालय कुपवी के अधीक्षक श्याम खाची व ग्रामीण राजस्व अधिकारी रामलाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए व घायल को पांच हजार रुपए बतौर फौरी राहत सौंपे। दुर्घटना का पता चलते ही डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुपवी थाना में मामले दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App