कुफरी के जाम में गर्भवती की मौत

By: Jan 28th, 2018 12:20 am

दरभोग की महिला ने तोड़ा दम; पति ने लगाए आरोप, एंबुलेंस में थी ऑक्सीजन की कमी

शिमला— शिमला में टै्रफिक जाम एक गर्भवती महिला की मौत का कारण बना है। आरोप है कि टै्रफिक जाम के साथ-साथ एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी भी थी, जिसके चलते गर्भवती की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। यह मामला शिमला के कुफरी में पेश आया। पंचायत दरभोग के गांव कैंथाधाला के जगदीश की गर्भवती पत्नी सीता शाही की मौत का कारण कुफरी में 26 जनवरी को लगे जाम, एंबुलेंस का समय पर न पहुंचना तथा ऑक्सीजन की कमी रहा। यह आरोप मृतक महिला के पति ने लगाए हैं। सीएमओ को लिखित में शिकायत भी की गई है। उधर इस मामले में किसान सभा ने स्वास्थ्य विभाग को भी लपेटा है। उनका आरोप है कि दरभोग से केवल तीन-चार किमी की दूरी पर कोटी में पीएचसी खोली गई है, लेकिन वहां गर्भवती महिलाओं के लिए कोई सुविधा नहीं है। गर्भवती सीता शाही के पति जगदीश का कहना है कि एंबुलेंस को करीब दो बजे फोन किया था, जबकि एंबुलेंस 4ः30 बजे चीनी बंगला पहुंची। जब गर्भवती को एंबुलेंस में बिठाया गया, तो एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से उसका दम घुटने लगा। स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने ऑक्सीजन के लिए जगह-जगह मदद मांगी, लेकिन कहीं भी मदद नहीं मिल पाई। गर्भवती की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि जल्दी में कारण उसे आईजीएमसी ले जाना पड़ा, लेकिन समय पर न पहुंच पाने के कारण उसे और उसके बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। अगर एंबुलेंस में गर्भवती महिला के लिए समय पर मुलभूत सुविधा होती, तो महिला और उसके बच्चे की जान बच सकती थी। किसान सभा ने इस दुर्घटना के लिए गहरा खेद प्रकट किया है। किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी, सरकार व विभाग से मांग करती है कि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए इस तरह की व्यवस्था की जाए कि कुफरी में जाम न लग पाए। साथ इस दुर्घटना की जांच की जाए।

आरोप नकारे

108 के जोनल इंचार्ज आकाशदीप का कहना है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। मौके पर पहुंचने के बाद महिला को ऑक्सीजन दी गई। आरोप निराधार हैं। उन्होंने माना कि इस तरह की शिकायत उनके पास भी आई है, मगर जब उन्होंने इस प्रकरण की जांच की तो इस तरह कोई खामी सामने नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App