कुल्लू के शौचालयों में पसरी गंदगी

कुल्ल – जिला मुख्यालय कुल्लू में शौचालयों की हालत बेहद खराब है। मुख्यालय में बीते कुछ वर्षों पहले लाखों रुपए से शौचालयों का निर्माण किया गया है, लेकिन वर्तमान समय में इन पर नजर डालें तो इनकी तस्वीर कुछ और ही बयां करती है। ढालपुर की बात करें तो यहां पर लाखों रुपए से तीन शौचालयों का निर्माण किया गया है। हालांकि ढालपुर बस स्टेंड के पास बना शौचालय काफी हद तक ठीक है। कैटल मैदान के साथ सटे शौचालय और भुट्टी चौक के शौचालय बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। यहां पर गंदगी होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कैटल मैदान के पास के शौचालय में जहां गंदगी का आलम बना हुआ है। वहीं, शौचालय के भीतर लकडि़यों का स्टोर बनाया गया है। यही नहीं, शीटें भी खस्ताहाल हो गई हैं। हालांकि यहां पर सफाई कर्मचारी तैनात किया गया है, लेकिन इसके बावजूद सफाई नहीं हो पा रही है। शौचालय साफ नहीं होने से स्वच्छ भारत मिशन की भी सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। हालांकि कैटल मैदान के साथ सटे शौचालय की जानकारी नगर परिषद कुल्लू को भी है, बावजूद सफाई व्यवस्था के साथ मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पुस्तकालय के पीछे डंप गंदगी

ढालपुर में जिला प्रशासन कुल्लू ने अत्याधुनिक तरीके से पुस्ताकालय बनाया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुस्तकालय की बाउंडरी में गंदगी डंप की जाती है। यहां पर फेंकी गंदगी को देखकर हर कोई चिढ़ जाता है। पुस्तकालय पढ़ने वाले छात्रों ने नगर परिषद कुल्लू से यहां पर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।