केंद्र के खिलाफ छेड़ेंगे जनांदोलन

By: Jan 8th, 2018 12:15 am

इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला, हिमाचल से बावा हरदीप ने भी की शिरकत

बीबीएन— इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों को लेकर जन आंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया है। केरल के कोच्चि में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी ने की, जबकि हिमाचल इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, केपीसीसी अध्यक्ष एमएम हसन, उपाध्यक्ष वीडी सतेशियन, विधायक और यूडीएफ संयोजक पीपी सहित अन्य विशेष तौर पर मौजूद रहे। इंटक के प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। इंटक नेताओं ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि देश में सभी ट्रेड यूनियनों के विरोध के बावजूद मोदी सरकार अपने नियोक्ता समर्थक कार्यक्रम और पूरी तरह से श्रमिक विरोधी कानून सुधारों को आक्रामक रूप से आगे बढ़ा रही है, लेकिन इंटक इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हरदीप बावा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान वक्ताओं ने ट्रेड यूनियनों व संगठनों के कामकाज के लिए प्राथमिक यूनियन राज्य शाखाओं और औद्योगिक महासंघों के स्तर तक उनकी पृष्ठभूमि को और मजूबत करने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में उद्योगपतियों द्वारा श्रमिकों के शोषण, ईएसआई, ईपीएफ सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई व प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में इंटक के केरला के विपक्ष के नेता रमेश चांदीमल, महासचिव राजेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, राम चंद्र खुटिया, रघु भईया समेत राज्य कार्यकारिणी की पदाधिकारियों ने भाग लिया।

राहुल गांधी-कांग्रेस को समर्थन का ऐलान

बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर बधाई दी गई। इस दौरान कहा गया कि वर्तमान में केंद्र सरकार की जनविरोधी व श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध राहुल गांधी के अलावा अन्य कोई भी राजनीतिक आंदोलन का नेतृत्व नहीं कर सकता है। इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को समर्थन करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App