कोटी में बिना परमिशन खनन

उद्योग विभाग ने आरोपी को अनुमति देने से किया साफ इनकार, अब तक बचे रहने पर सवाल

शिमला— पेड़ कटान मामले में गिरफ्तार आरोपी भूप सिंह को खनन की कोई भी अनुमति उद्योग विभाग द्वारा नहीं दी गई थी। उद्योग विभाग ने साफ किया है कि विभाग की ओर से कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं क्रशर लगाने के लिए भी कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। जाहिर है कि आरोपी अपने स्तर पर खनन कर रह रहा था। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर आरोपी पर आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कोटी में खनन भी किया जा रहा था और अब उद्योग विभाग ने साफ किया है कि आरोपी  को इसकी कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। उद्योग विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार्यालय दस्तावेजों के अनुसार शलोट नामक स्थान पर आरोपी भूपसिंह को विभाग ने कोई भी खनन पट्टा/माइनिंग/क्रशर के लिए लीज नहीं दे रखी है।  प्रवक्ता के मुताबिक यद्यपि आरोपी भूपराम द्वारा खसरा नंबर 586/2 व 586/3, तदानी 03-58-36 हेक्टेयर (सरकारी भूमि) मौजा शलोट, मोहाल शलोट (सरकारी भूमि) में पत्थर के खनन के लिए तथा खसरा नम्बर 586/1, तदादी 00-47-26 हेक्टेयर (सरकारी भूमि) में स्टोन क्रशर स्थापित करने के लिए राज्य भू -विज्ञानी के कार्यालय में आवेदन किया गया था। यह मामला उप-मंडलाधिकारी, नागरिक शिमला को संयुक्त निरीक्षण के लिए भेजा गया है। प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया है कि माइनिंग विंग ने उक्त आरोपी की 2014-15 में रजिस्ट्रेशन की थी और बाद में 2016 में उसे माइनिंग विंग से माइनिंग लीज के नवीनीकरण की अनुमति मिली थी।   ऐसा कोई भी रजिस्ट्रेशन अथवा माइनिंग लीज नवीनीकरण की किसी भी प्रकार की अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी थी।  जहां तक जंगल के खनन के संबंध की बात है तो यह तथ्यों पर आधारित नहीं है, क्योंकि वन विभाग की उपरोक्त भूमि जहां से पेड़ इत्यादि काटे गए हैं, इस स्थान पर इस विभाग द्वारा कार्यालय दस्तावेज के अनुसार किसी भी प्रकार का खनन करने की अनुमति प्रदान नहीं की है और न ही मौके पर उपरोक्त भूमि से किसी भी प्रकार का खनन किया गया है।

एक दिन के रिमांड पर भेजा आरोपी

कोटी वन कटान मामले में आरोपी भूप सिंह को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का तीन दिन का रिमांड मंगलवार को खत्म हो गया था, इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी अदालत में फिर पेश किया। पुलिस ने अदालत से पूछताछ के लिए और रिमांड मांगा था। इसके बाद अदालत ने उसको फिर से रिमांड पर भेजा, आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।