कौशल्या खड्ड पर फुटब्रिज जल्द

जाबली – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच के साथ लगती जाबली पंचायत के  गांव शेरला में कौशल्या नदी पर बनने वाले फुटब्रिज डेढ़ माह में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कौशल्या खड्ड को पार नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि यह कार्य बरसात के मौसम से बंद था और उसके बाद आज तक फुटब्रिज का कार्य शुरू नहीं हो पाया था, जिस कारण लोगों को कौशल्या खड्ड से दूसरी ओर जाने के लिए जोखिम उठाना पड़ता था, जिसको देखते हुए देव भूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा गुरुवार के अंक में इस समस्या को बड़ी ही प्रमुखता से उठाया था। खड्ड पर फुटब्रिज न बनने की गंभीर समस्या को देखते हुए विकास खंड अधिकारी धर्मपुर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जगह का दौरा किया व फुटब्रिज का कार्य एक माह में पूरा करने के आदेश दिए। गौर हो कि शेरला के साथ लगते छह गांव के लोगों को कौशल्या खड्ड पार करने में जोखिम उठाना पड़ता था, जिसके बाद लोगों ने इस समस्या को पूर्व जिला उपायुक्त के सामने रखा था। लोगों की समस्या इस सुनते ही पूर्व जिला उपायुक्त सोलन द्वारा जाबली के समीप कौशल्या नदी पर फुटब्रिज बनाने के निर्देश जाबली दौरे के दौरान मौके पर ही दे दिए थे। परंतु पिछले लगभग सात महीनों से कार्य रुके होने से ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर खड्ड को पार करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे जाबली पंचायत के शेरला गांव के लोग पिछले काफी वर्षों से बारिश के मौसम में जान को जोखिम में डालकर नदी को पैदल चलकर पार करते हैं। गांव के लोगों का कहना था कि फुटब्रिज बनाने के लिए पिछले 20 वर्षों से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन किसी ने भी इस समस्या का हल नहीं निकाला है। इस बार भी बरसात के मौसम में लोगों ने नदी को पैदल चलकर से क्रॉस किया था, जिस कारण लोग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।