क्लीन नालागढ़ मुहिम जल्द

नालागढ़ (बीबीएन) – नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एनआईए) के नवनियुक्त अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि नालागढ़ उद्योग संघ उद्योगों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी इस दिशा में प्रयास करता रहेगा।  संजीव अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सशक्त करने का मसला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से मुलाकात कर उद्योगों से जुड़े मसलों को रखा जाएगा। सुबोध गुप्ता ने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे आज यह जिमेदारी सौंपी जा रही है, जिसका वह सच्चाई व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सब का सहयोग जरूरी है तथा सभी के सहयोग से ही हम आगे बढ़ सकते है। उनका मुख्य उद्देश्य उद्योगों की समस्याओं को सरकार व संबंधित विभागों के समक्ष उठाकर उनका निवारण करवाने का है तथा अगर किसी उद्योग में कोई समस्या आती है, तो उस समस्या को एक उद्योग की न समझकर नालागढ़ उद्योग संघ की समझे और अपना-अपना सहयोग देकर उसका निवारण करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि आप सभी का हमें सहयोग मिलें, तो हम परवाणू की तर्ज पर ग्रीन नालागढ़ क्लीन नालागढ़ अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान की शुरुआत राज्यपाल आचार्य देवव्रत से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उद्योग संघ क्षेत्र के विकास में भी सहयोग करेगा और सीएसआर के तहत कार्य करेगा।