खुद के जाल में फंसे अफ्रीकी शेर

By: Jan 27th, 2018 12:08 am

तेज पिच पर 194 रन पर ढेर, दूसरी पारी में भारत के एक विकेट पर 49 रन

जोहान्सबर्ग— भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (54 रन पर पांच विकेट) ने अपने करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को 194 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत ने स्टंप्स तक पार्थिव पटेल का विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए। मुरली विजय 13 और लोकेश राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 18.5 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 19 ओवर में 44 रन पर तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी 65.5 ओवर में 194 रन पर सिमटी। इस तरह तेज पिच पर दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में सात रन की मामूली बढ़त मिली। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल रहे बुमराह ने 66वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दो विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को थाम दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी में हाशिम अमला ने 121 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App