खैरताबाद कालेज में रहते हैं भूत

आज हम आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो सालों से खंडर पड़ी है। यह है हैदराबाद का खैरताबाद साइंस कालेज। पहले किसी समय में खैरताबाद साइंस कालेज में बहुत से विद्यार्थी पढ़ने आते थे, लेकिन अब यह खंडर बन चुका है। अब यहां कोई बच्चा पढ़ने नहीं आता, क्योकि यहां प्रेतात्माओं का बसेरा है, लेकिन अब आपके मन में भी एक ही सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार ये साइंस कालेज भूतों का घर कैसे बन गया। तो चलिए आपको बता ही देते हैं, जहां पहले इस कालेज में हजारों बच्चे पढ़ने आते थे, पूरे समय यहां चहल-पहल ही रहती थी वहां अब सन्नाटा पड़ा रहता है। यह कालेज अब बाहर से देखने पर एक पुराना खंडर और भूतों का महल दिखता है। यहां के लोगों का कहना है कि जो भी इस कालेज में जाता है वो वापस नहीं आता है। लोगों का यह भी कहना है कि जब यह साइंस कालेज बंद हुआ था उस समय लैब में पड़ी सभी डेड बॉडीज डिस्पोस नहीं की थीं सब वही छोड़ दी गई थीं। सरकार ने इस कालेज के लिए एक चौकीदार भी रखा था, लेकिन अगले ही दिन उस चौकीदार की भी अजीबोगरीब तरीके से मौत हो गई थी और उसकी लाश कॉलेज में ही पड़ी मिली थी। लोगों का कहना है कि उस चौकीदार की हत्या भी यहां के भूतों के कारण हुई है। इस घटना के बाद से ही आज तक इस कालेज में कोई भी नहीं आता-जाता है। यहां के लोगों का कहना है कि जो भी इस कालेज में जाता है वो वापस नहीं आता है।