गांव की सेहत का रखेंगे खास ख्याल

By: Jan 1st, 2018 12:15 am

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का दावा, दूर करेंगे स्टाफ की कमी

पालमपुर— प्रदेश के लोगों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना, प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर अधिक सदृढ़ किया जाएगा। यह दावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, आयुर्वेद और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार ने करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्ता के सुधार के लिए कटिबद्ध है। स्वास्थ्य लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है और लोगों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए मेडिकल कालेजों सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पद भरे जाएंगे और स्वास्थ्य संस्थानों के भवनों के विकास के लिए प्रयाप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार ने प्रदेश में चिकित्सकों के सौ पद भरने के लिए मंजूरी दे दी है और स्वास्थ्य संस्थानों में पैरा मेडिकल एवं अन्य स्टाफ के पद भी भरे जाएंगे। सुलह में पेयजल, सड़क, सिंचाई, शिक्षा, बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बच्चों को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। विपिन परमार का कांगड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। परमार का आलमपुर में जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान और बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी की अगवाई में हजारों लोगों ने स्वागत किया।

सुलह में सौ किलो लड्डुओं से तोले

मंत्रिमंडल में जगह पाने के बाद रविवार को पहली बार सुलह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का हजारों लोगों ने भव्य स्वागत किया। व्यापार मंडल थुरल ने स्वास्थ्य मंत्री को 100 किलो लड्डुओं से तोला। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, संजीव राणा, मोहिंद्र डढवाल, देशराज शर्मा, हरिदत्त शर्मा, चंद्रवीर, एसडीएम पालमपुर, जयसिंहपुर और धीरा तथा सीएमओ कांगड़ा डा. आरएस राणा, डा. विनय महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App