गाय के गुनहगारों को पकड़ो

दौलतपुर चौक – गगरेट विधानसभा क्षेत्र के चर्चित गो विस्फोटक मामले में किसी भी आरोपी के न पकड़े जाने से प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। उक्त शब्द डेरा अंबोआ के गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह ने कहे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार गो माता के संरक्षण के लिए योजनाएं ला  रही है, परंतु हकीकत में गो माता पर अत्याचार एवं विस्फोटक से हत्या का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। उन्होंने कहा कि अपर गगरेट ग्राम पंचायत में उक्त घटना 19 जनवरी को हुई थी और 20 जनवरी को उन्होंने  विधायक राजेश ठाकुर, एसडीएम अंब एवं एसएचओ गगरेट को ज्ञापन देकर इस बाबत जांच करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। विधायक राजेश ठाकुर द्वारा पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश देने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। गद्दीनशीन डेरा बाबा राकेश शाह ने कहा कि उक्त घायल  गाय के बारे में जानने के लिए न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी आया और न ही अन्य कोई ओहदेदार सुध लेने पहुंचा, जो कि दुःखद है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि विस्फोटक से गाय को घायल करने वाले आरोपियों के खिलाफ अगर कार्रवाई न हुई तो इसके विरोध में शीघ्र अनशन पर बैठेंगे।