गाय के गुनाहगारों को गिरफ्तार करो

 दौलतपुर चौक –आटे में विस्फोटक से गाय का जबड़ा उड़ने एवं गंभीर रूप से घायल होने के विरोध में गो प्रेमी पूरे आक्रोश में दिखे। गगरेट विस के विधायक राजेश ठाकुर को दियोली में उनके निवास पर शनिवार सुबह डेरा अंबोआ के गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह में सैकड़ों लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप बेजुबान एवं बेसहारा गोधन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गगरेट अपर पंचायत में विस्फोटक पदार्थ की शिकार बनी गाय बुरी तरह से घायल हुई है। बाबा राकेश शाह ने विधायक से मांग की आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो, अन्यथा गो सेवक सड़कों पर उतरेंगे। तत्पश्चात गो प्रेमियों ने एसडीएम अंब, तहसीलदार अंब विपन कुमार, एसएचओ गगरेट बहादुर सिंह को भी ज्ञापन सौंपा और विस्फोटक पदार्थ रखने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की। बाबा राकेश शाह ने मीडिया को बताया कि एक तरफ हम शिव मंदिर में जाकर नंदी बाबा की पूजा करते है, जोकि अच्छी बात है जबकि दूसरी तरफ  हम बेजुबान गोधन को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर मार रहे है जोकि निंदनीय है। उन्होंने बताया कि गगरेट विस क्षेत्र में अनेकों मामले प्रकाश में आ रहे है। कभी किसी गोधन के कान काटे जा रहे है तो कभी टांग तोड़ी जा रही है। इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। उधर, जिला भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव मंजु जरियाल ने पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से भी फोन के माध्यम से इस मामले को उठाया और बेसहारा जानवरों पर अत्याचार रोकने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ  मंजु जरियाल, देवेन शर्मा, विशाल, आकाश खेड़ा, हरीश शर्मा, राजेश शर्मा, मोहिंद्र, रेखा, प्रिया, उर्मिला, रीना, रजनी, अजय, साहिल, तरुण इत्यादि उपस्थित रहे। उधर विधायक राजेश ठाकुर ने मौके पर ही एसपी ऊना को फोन करके शीघ्र करवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि गो माता पर अत्याचार के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जबकि तहसीलदार अंब विपन कुमार ने कहा कि बेजुबान एवं बेसहारा पशुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को दिया। एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त मामला उनके ध्यान में आया है और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।