गुड़ पिघला, गेहूं-चना स्थिर

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच स्थानीय मांग में उतार-चढ़ाव रहने से सोमवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख रहा। इसके अलावा दालों में भी घटबढ़ रही, जबकि गुड़ सस्ता हो गया। गेहूं, चीनी और चने में टिकाव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 31 रिंगिट चढ़कर 2476 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। मीठे के बाजार में चीनी की मांग स्थिर रहने से इसके सभी ग्रेडों के दाम टिके रहे। कमजोर मांग से गुड़ 50 रुपए प्रति क्विंटल फिसल गया।