गोहर में केके शर्मा ने संभाला एक्सईएन का कार्यभार

गोहर – लोक निर्माण विभाग ने केके शर्मा के आदेश पर पीडब्ल्यूडी डिवीजन गोहर में एक्सईएन कार्यभार संभाल लिया हैं। केके शर्मा ने सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश की अनुपालना करते हुए मंगलवार को गोहर डिवीजन में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। 52 वर्षीय केके शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे गोहर डिवीजन में सड़कों की दशा सुधारने को प्राथमिकता देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत लंबित है, उन्हें तुरंत प्रभाव से गति प्रदान की जाएगी, ताकि जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द बेहतर यातायात सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने स्वीकार किया कि गोहर क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत दयनीय है। इनके व्यापक सुधार हेतु कड़े प्रयास किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय 13 मई, 2013 से नौ सितंबर, 2013 तक गोहर डिवीजन में बतौर एक्सईएन अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के तुरंत बाद सभी शाखाओं के प्रभारियों के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन करके विकासात्मक कार्यों को लेकर वर्तमान स्टेट्स पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों को निर्देश जारी किए कि वे अपने कार्य को ईमानदरी व लगन से करें।