गो-सदन में हर माह होगी पशुओं की जांच

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

भरमौर – बेशक क्षेत्र के लाहल स्थित उपमंडल स्तरीय गो-सदन के संचालन को लेकर प्रशासन की नींद नहीं टूट पाई हो, लेकिन निजी संस्था की पहल और विधायक के औचक निरीक्षण के साथ प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। अब पशु चिकित्सकों को गोशाला में हर माह पशुओं के स्वास्थ्य जांच होगी, तो पानी की व्यवस्था समेत घास का प्रबंध भी होगा। वहीं विधायक ने प्रशासन को तमाम औपचाकिताएं पूर्ण कर गोशाला के बेहतर संचालन के आदेश भी दिए गए है। दरअसल मंगलवार को भरमौर क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने खणी पंचायत के लाहल स्थित उपमंडल स्तरीय गोशाला का निरीक्षण किया। रोचक है कि प्रशासन की ओर से तैयार की गई इस गोशाला का संचालन अभी तक नहीं हो पाया था। इसके पीछे प्रशासन औपचारिकताएं पूर्ण होने का हवाला दे रहा था। अलबता क्षेत्र की निजी समाजिक संस्था शिवभूमि सेवा दल कमेटी खड़ामुख ने अपने गोशाला का संचालन शुरू कर दिया। चूंकि कमेटी की ओर से खड़ामुख में पूर्व में अस्थायी गोशाला चलाई जा रही थी। नतीजतन उपमंडल स्तरीय गोशाला के बनकर तैयार होने के बाद संस्था ने यहां पर पशुओं की सेवा आरंभ कर दी। अहम है कि प्रशासन के समक्ष कई मर्तबा मामला उठाने के बाद भी गौशाला को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई और न चारे का प्रबंध भी नहीं हो पाया। नतीजतन शिवभूमि सेवा दल ने खुद के पैसों से ही यहां पर घास का भी प्रबंध किया। उधर, मंगलवार को विधायक जिया लाल कपूर ने गोशाला का निरीक्षण किया और प्रशासन को इसके संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। जिया लाल कपूर ने कहा कि गोशाला में चारे की समस्या को सुलझाने के लिए जल्द ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App