घयाल में लोगों को दी बैंकिंग की जानकारी

नम्होल – हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नम्होल के तत्त्वावधान में नम्होल पंचायत के घयाल  गांव  में  वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नम्होल के प्रबंधक शीश राम ने की। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अब लोगों को कैश की अपेक्षा डिजिटल भुगतान का ज्यादा इस्तेमाल करें। डिजिटल लेन-देन से वह किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह वित्तीय लेन देन का सबसे आसान तरीका है। इसके प्रयोग में कोई कठिनाई नहीं है व सुरक्षित भी है। उन्होंने डिजिटल इंडिया विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान के लिए सबसे पहले बैंक में खाता खुलवाने की आवश्यकता होगी, जिसे बैंक में एक बार जाकर अपने दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड देकर खुलवाया जा सकता है। डिजिटल भुगतान से उन्हें न तो पैसे  की आवश्यकता होगी, केवल आपके बैंक खाते में पैसे होने चाहिए। डिजिटल भुगतान से न तो आपको डिमांड ड्राफ्ट और न ही किसी चैक की आवश्यकता रहेगी। बैंक की छुट्टियों में भी आप डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक कभी भी ई-मेल, एसएमएस या फोन कॉल के माध्यम से बैंक खाता क्रेडिट व डेबिट कार्ड का ब्यौरा नहीं मांगता है। उन्होंने इस अवसर पर बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी धर्म सिंह ठाकुर सहित अन्य लागे मौजूद रहे।