घुमारवीं में कोकून सुखाने का कारखाना

By: Jan 25th, 2018 12:10 am

रेशमपालन विभाग ने शुरू की कसरत, जल्द कॉल होंगे ग्लोबल टेंडर

बिलासपुर— हिमाचल प्रदेश में हरा कोकून सुखाने का संयंत्र (कारखाना) बिलासपुर जिला में लगेगा। इस बाबत रेशमपालन विभाग ने कसरत शुरू कर दी है और जल्द ही ग्लोबल टेंडर कॉल किए जाएंगे। घुमारवीं में स्थापित किए जाने वाले इस संयंत्र में 25 लाख से आधुनिक मशीन स्थापित की जाएगी। प्रदेश भर के रेशमपालकों को मामूली शुल्क की अदायगी कर घुमारवीं में हरा कोकून सुखाने की सहूलियत मिलेगी। खास बात यह है कि मशीन की महज तीन घंटे की में 2000 किलोग्राम कोकून सुखाने की कैपेसिटी होगी। रेशमपालन विभाग के उपनिदेशक बलदेव चौहान ने बताया कि मशीन की खरीददारी को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की 80ः20 अनुपात की हिस्सेदारी है। विभाग के पास बजट पहुंच चुका है और शीघ्र ही ग्लोबल टेंडर लगाए जाएंगे। प्रदेश में यह पहला ऐसा संयंत्र होगा। इसके स्थापित होने से प्रदेश भर के रेशमपालकों को घुमारवीं में विभागीय कार्यालय के समीप ही हरा कोकून सुखाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीन चीन में उपलब्ध है और चीन ही विश्व में रॉ सिल्क का अव्वल प्रोडूयसर है। बताया जाता है कि विश्व भर में अस्सी फीसदी सिल्क चीन से आता है। ऐसे में चीन के पास उपलब्ध इस आधुनिक मशीन की खरीददारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि  इंडिया में ऑथोराइज्ड डीलर हैं और टेंडर कॉल करने के बाद मशीन खरीददारी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। फिलहाल रेशमपालक कोकून को धूप में सुखाते जाता हैं, लेकिन धूप में सुखाने के बाद कई बार धागा खराब भी हो जाता है, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App