चंडीगढ़ में 127 लोगों की आंखों का चैकअप

चंडीगढ़ — भारत विकास परिषद् चैरिटेबल मेडिकल सेंटर की ओर से छह माह तक चलने वाले शहरव्यापी रेटिना जांच शिविर के अंर्तगत रविवार को सेक्टर-40 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में निःशुल्क रेटिना जांच कैंप आयोजित किया गया। कैंप का संचालन सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. सुनंदन सूद की अगवाई में करवाया गया, जिसका लाभ 127 लोगों ने उठाया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद गुरबख्श रावत भी शामिल हुई, जिन्होंने परिषद के इन प्रयासों की प्रशंसा की। भारत विकास परिषद के निदेशक और मनोनीत पार्षद अजय दत्ता ने बताया कि परिषद सदैव से लोगों के स्वस्थ शरीर की कामना करता है। शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरुआत स्वस्थ तन और मन से करें। यह अभियान पूरे शहर में 29 अप्रैल तक चलाया जा रहा है, जिसका लोग निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं।