चंबा-राजगढ़ में देवदारों पर कुल्हाड़ी

By: Jan 15th, 2018 12:15 am

मोरठू बीट में साढ़े तीन लाख की लकड़ी ले उड़े शातिर

चंबा – वन विभाग की मोरठू बीट में वनकाटुओं ने देवदार के हरे पेड़ पर कुल्हाड़ी चला दी। वनकाटू देवदार के पेड़ को काटकर लकड़ी भी ले उड़े। पुलिस ने बीट के वनरक्षक की शिकायत पर अज्ञात वनकाटुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है। देवदार के कटे पेड़ की कीमत तीन लाख 41 हजार 344 रुपए आंकी गई है। मोरठू बीट के वनरक्षक धनीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह बीट की गश्त पर था, इसी दौरान बीट में एक देवदार का पेड़ कटा हुआ पाया और मौके से काटे गए पेड़ की लकडी भी गायब पाई गई। वनरक्षक ने काटे गए पेड़ की कीमत लाखों रुपए में बताई है। वनरक्षक का कहना है कि उसने अपने स्तर पर वनकाटुओं का पता लगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिस कारण मामले को जांच हेतु पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने वनरक्षक की शिकायत पर अज्ञात वनकाटुओं के खिलाफ धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस घटना में संलिप्त वनकाटुओं का पता लगाया जएगा। डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ठारू में पांच पेड़ों के ठूंठ मिले

राजगढ़ — उपमंडल राजगढ़ में देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का एक मामला सामने आया है। वन विभाग की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी हाब्बन ने इस संदर्भ में पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि चार जनवरी को आरक्षित वन क्षेत्र ठारू में देवदार के पांच पेड़ों के अवैध रूप से काटे गए ठूंठ मिले और मौके से कुल 3.5395 घन मीटर लड़की काटी पाई गई। मौके पर से 0.56695 घन मीटर लकड़ी भी बरामद हुई है। फिल्ड स्टॉफ के मुताबिक काटे गए पेड़ों के साथ आग जलाई गई थी व लकडि़यों को सड़क किनारे गांव बांदली की ओर लुढ़काया गया था। लिखित बयान में मोहन लाल ने बताया कि अमन, नरेश, बाबूराम, कालीदास, जोगिंद्र आदि के साथ मिलकर इन पेड़ों को काटने दिया है। रेंज कार्यालय में इस घटना की डैमेज रिपोर्ट भी काटी गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App