चड्डा आत्महत्या मामले में 11 के खिलाफ केस

अमृतसर— चीफ खालसा दीवान के पूर्व उपप्रधान इंदरप्रीत सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को दीवान से संबंधित 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस आयुक्त एसएस श्रीवास्तव ने बताया कि इंदरप्रीत सिंह की गाड़ी से मिले आत्महत्या नोट तथा उनके बेटे प्रभप्रीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को अश्लील वीडियो में शामिल महिला प्रधानाचार्य सहित 11 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों में प्रधानाचार्य रविंदर कौर, सुरजीत सिंह, विजय उमत, कुलजीत कौर, मानिया, दविंदर संधू, इंदरप्रीत सिंह आनंद, गुरसेवक सिंह, हरि सिंह, भाग सिंह अणखी और निर्मल सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि चीफ खालसा दीवान के पूर्व प्रधान चरनजीत सिंह चड्डा संस्थान की प्रधानाचार्य रविंदर कौर के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने पर रविंदर कौर ने चड्डा पर छेड़छाड़ तथा उनके बेटे इंदरप्रीत सिंह चड्डा पर धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था, जिसके चलते बुधवार को इंदरप्रीत सिंह ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।