चायल-शिमला वाया कुफरी सड़क ठप

 कंडाघाट—चायल-शिमला वाया कुफरी मार्ग पर हुई भारी बर्फबारी के चलते यह मार्ग वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया है। बुधवार को इस मार्ग पर चलने वाली निजी व एचआरटीसी की बसें चायल बस स्टैंड पर दिन भर खड़ी रहीं। बुधवार को इस मार्ग पर बसें न चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को  चायल-शिमला वाया कुफरी मार्ग पर हुई भारी बर्फबारी के चलते बुधवार को इस मार्ग पर चायल से 13 किलोमीटर दूर कोटी तक ही छोटे वाहनों की आवाजाही हो सकी। इससे आगे मार्ग पर अधिक बर्फबारी होने के चलते यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया। बुधवार को इस मार्ग पर कोटी तक ही लोगों के लिए रोजमर्रा की वस्तुआें की सप्लाई हो सकी। चायल से शिमला वाया कुफरी जाने वाले यात्रियों को वाया कंडाघाट होकर शिमला पहुंचना पड़ा। चायल निवासी नवीन, संजीव शर्मा, देवेंद्र वर्मा, योगेंद्र वर्मा, विशाल वर्मा ने बताया कि चायल व इसके आसपास ऊंचे क्षेत्रों में देर रात्रि तक बर्फबारी हुई, जिसके चलते चायल-शिमला वाया कुफरी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। वहीं , जैसे ही निचले राज्यों के पर्यटकों को पर्यटन नगरी चायल में बर्फबारी की सूचना मिली वैसे ही पर्यटकों ने पर्यटन नगरी चायल का रुख कर दिया है। बुधवार को भी पर्यटन नगरी चायल में पड़ी बर्फ का आंनद लेने के लिए निचले राज्यों के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहा।