चार्जशीट की पहले जांच, फिर कार्रवाई

जयराम का ऐलान, बदले की भावना से काम नहीं करेगी प्रदेश सरकार

मंडी – पूर्व सरकार के समय भाजपा द्वारा राज्यपाल को सौंपी गई चार्जशीट की अब सरकार जांच करवाएगी। चार्जशीट में लगाए गए विभिन्न आरोपी की जांच के शीघ्र ही आदेश सरकार जारी करेगी। जांच में अगर आरोप सही निकलते हैं और भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं तो फिर प्रदेश सरकार दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। यह बात सोमवार को देर रात अपने पैतृक गांव तांदी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि चार्जशीट पर कार्रवाई जांच के बाद ही होगी, लेकिन प्रदेश सरकार कोई काम बदले की भावना से नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि  पूर्व सरकार के कार्यकाल में लिए गए कई फैसलों की समीक्षा की जा रही है। जिसमें प्रदेश की आबकारी नीति को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आबकारी नीति के कारण राज्य को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए इसमें बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वर्तमान में प्रदेश की खनन नीति भी सही नहीं है और इसमें में भी बदलाव किया जाएगा। इन दोनों मामलों पर विधानसभा सत्र के बाद समीक्षा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स को केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल में भी मंजूरी दे दी है और इसे बिलासपुर में स्थापित किया जाना है। तब तक इसे कैसे और कहां चलाना है, यह सब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठकर तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कालेज  सरकारी क्षेत्र में ही चलाया जाएगा और यहां जल्द बहुत सारी सुविधाएं शुरू की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जो 45 हजार करोड़ रुपए का कर्जा विरासत में दिया है, उसे कम कर प्रदेश को केंद्र की मदद से खुशहाल बनाया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा गया है।