चालू वित्त वर्ष में घटेगी प्रति व्यक्ति आय

नई दिल्ली — देश की प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में घटकर 8.3 प्रतिशत यानी 111782 रुपए पर आने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय 9.7 प्रतिशत बढ़कर 103219 रुपए रही थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार वास्तविक मूल्य (2011-12) के हिसाब से 86660 रुपए रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 82269 रुपए थी। वास्तविक मूल्य में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले साल 5.7 प्रतिशत रही थी। सीएसओ का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.5 प्रतिशत पर आने का अनुमान है। यह नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की सबसे निचली वृद्धि दर होगी। कृषि और विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से वृद्धि दर के निचले स्तर पर रहने का अनुमान है।