चेहरा पहचान साथ चलेगा सूटकेस

कहीं जाने पर भारी-भरकम सूटकेस ले जाना थकाऊ तो होता ही है, इससे कई अन्य दिक्कतें भी सामने आती हैं। ऐसे में अगर आपका सूटकेस आपके साथ चलने लगे तो कितना अच्छा हो। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की बदौलत ऐसा ही एक सूटकेस तैयार भी कर लिया गया है। जी हां, रोबोटिक टेक्नोलजी आधारित यह सूटकेस अपने मालिक के चेहरे को पहचान कर उसके साथ चलता है। इसमें चार पहिए, 170 डिग्री वाइड एंगल कैमरा और पोजिशनिंग के लिए लाइडर लगा हुआ है। यह आइडेंटिफिकेशन और ट्रैकिंग एल्गरिदम का इस्तेमाल करके आपके साथ चलता है। इसके साथ एक ऐसा ब्रेसलेट भी है, जो इसमें होने वाली गड़बड़ी या इसके ऑफ-दि ट्रैक जाने के बारे में सूचित करता है। इसमें एक बैटरी भी है, जिसे मोबाइल चार्जिंग के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इससे यह फायदा होगा कि अगर गलती से कहीं आप अपना सूटकेस भूल भी जाएं तो आपका सूट आपको कहीं नहीं भूलेगा।