छुहड़ा में गोशाला राख डेढ़ लाख का नुकसान

By: Jan 1st, 2018 12:05 am

टीहरा — ग्राम पंचायत टीहरा के गांव छुहड़ा में आग लगने से एक गोशाला राख हो गई, जबकि मवेशियों को कड़ी मशक्कत से बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुहड़ा गांव में प्रीतम सिंह के घर के पास रविवार सुबह गोशाला में अचानक आग लग गई। कुछ पल में ही आग इतनी तेजी से फैल गई कि पूरी गोशाला जलकर राख हो गई। वहीं गोशाला में रखा घास और लकड़ी भी जल गई। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी भयंकर भी कि आग ने पूरी गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान सुरेंद्र पठानिया भी मौके पर पहुंचे। इस घटना में प्रीतम चंद का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं ग्रामीण राजस्व अधिकार विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App