जनता की पुकार सुन रहे सरकार

By: Jan 30th, 2018 12:01 am

उद्घाटन-शिलान्यास के बाद सीधे लोगों से मिल रहे सीएम

धर्मशाला  – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शीतकालीन प्रवास में बदला-बदला सा नजारा देखने को मिल रहा है। उद्घाटन-शिलान्यास व घोषणाओं के बजाय लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। जनसमस्याओं को मंत्रियों के बजाय स्वयं सुन ही नहीं रहे त्वरित राहत भी प्रदान कर रहे हैं,जिसे लोगों ने भी खूब सराहा। सोमवार को कंड-करडियाणा में पुल के उद्घाटन के बाद सीएम सीधे लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को निपटाने में जुट गए। एक-एक करके मिलने के बाद उन्होंने मौके पर कई लोगों को राहत देने के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी। नए मुख्यमंत्री का नया  वर्किंग फ्लेवर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खूब रास आया। भले ही अपने पहले शीतकालीन प्रवास में जयराम ठाकुर हर उस जगह जा रहे हैं, जिसे अफसरशाही ने उदघाटन या फिर शिलान्यास के लिए चिन्हित किया हुआ है,  लेकिन सीएम इस सरकारी रूपरेखा को पूरी तरह से जनता से मेल-मिलाप में तबदील कर रहे हैं। जितनी चुस्ती से वह उद्घाटनों और शिलान्यासों को निपटा कर जनता के बीच पहंच रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा फुर्ती से मुख्यमंत्री उस कामकाज को निपटा रहे हैं जो आम आदमी के घर परिवार और सामाजिक जरूरतों से जुड़ा हुआ है।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सीधे जनता से जुड़ने और चुपचाप उनके दिलों में भरोसा जगाना एक नई पहल है। मुख्यमंत्री बिना किसी औपचारिकता के जनता के अभिवादन का इंतजार किए, खुद सबका अभिवादन कर रहे हैं। लोगों के हाथ से उनकी प्रार्थनाओं की चिट्ठियां लेकर आम तौर पर अपने निजी सहायकों को थमाने के रिवाज को छोड़कर वह खुद मौके पर ही पढ़ रहे हैं। जो काम ऑन द स्पॉट होने वाला है, उसको मौके पर ही निपटा दे  रहें हैं।   कुछ अधिकारी भी इतना भी कहते हुए सुने गए कि अब तो हमें भी पुराना कल्चर बदलना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App