जलालाबाद रोड पर रेलवे ओवरब्रिज

श्रीमुक्तसर साहिब में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का ऐलान

चंडीगढ़ – पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को श्रीमुक्तसर साहिब के विकास के लिए कई परियोजनाओं का ऐलान किया, जिनमें जलालाबाद रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करना और स्टेडियम और पंजाब यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र को अपग्रेड करना शामिल है। श्री बादल ने यह ऐलान यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के प्रतिनिधि के रूप में माघी मेले में उपस्थित होने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान किया। श्री बादल ने कहा कि शहर में जलालाबाद रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए वह तुरंत फंड जारी करेंगे और जल्दी ही इसके निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पिछली कैप्टन सरकार के समय बनाए श्रीमुक्तसर साहब के स्टेडियम, चार यादगारी दरवाजों और मुक्त-ए-मीनार यादगार की मरम्मत के लिए भी पंजाब सरकार फंड जारी करेगी। पंजाब यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र की इमारत के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब यूनिवर्सिटी से उसके वित्तीय घाटे संबंधी रिपोर्ट मांगी है, जिससे इस संबंध में अगले बजट में प्रावधान किया जा सके। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने श्री मुक्तसर साहिब में पार्क और ठोस कचरे के निपटारे के लिए डंप बनाने के लिए फंड उपलब्ध करवाने की बात करते हुए कहा कि किसी भी विकास परियोजना के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।