जीएसटी कलेक्शन बढ़ा

By: Jan 27th, 2018 12:08 am

26 दिसंबर से 24 जनवरी तक 86703 करोड़ जुटाया राजस्व संग्रह

नई दिल्ली— वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह में पिछले तीन महीने से जारी गिरावट इस वर्ष जनवरी में थम गई और 24 जनवरी तक कुल संग्रह 86703 करोड़ रुपए रहा। पिछले महीने में 25 दिसंबर तक 80808 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह हुआ था। पिछले साल अक्तूबर में जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाते हुए कुछ वस्तुओं पर कर की दरों में कमी की गई, उसके बाद से जीएसटी राजस्व में गिरावट का रुख बना हुआ था। जीएसटी राजस्व संग्रह 26 दिसंबर से 24 जनवरी तक बढ़कर 86703 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। दिसंबर महीने के लिए जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी थी। अब तक एक करोड़ करदाता जीएसटी के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से 17.11 करोड़ कंपोजिशन स्कीम में हैं जिन्हें तिमाही रिटर्न भरना होता है। दिसंबर महीने के लिए 24 जनवरी तक 56.30 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरे गए हैं। कंपोजिशन स्कीम के तहत जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीएसटीआर 4 रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर थी और कुल 8.10 लाख रिटर्न भरे गए। इसके जरिए कुल 335.86 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App