जून से पटरी पर दौड़ेंगी दो वर्ल्ड क्लास ट्रेन

चेन्नई— भारतीय रेलवे इस साल जून महीने तक अपनी तरह की पहली सेमी हाई स्पीड, स्वचालित ट्रेन लांच करने जा रहा है। यह ट्रेन सामान्य ट्रेनों के मुकाबले 20 प्रतिशत कम समय में अपनी दूरी तय करेगी। चेन्नई स्थित रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इन ट्रेनों के सेट्स तैयार हो रहे हैं और 16 फुली एयर-कंडीशंड कोचेज वाली पहली ट्रेन जून, 2018 तक लांच कर दी जाएगी। इस नई रेलगाड़ी को ट्रेन 18 का नाम दिया गया है और माना जाता है कि ये ट्रेनें मौजूदा शताब्दी ट्रेनों की जगह लेंगी, वहीं इसी तर्ज पर तैयार हो रही दूसरी नई ट्रेन, जिसे ट्रेन-20 नाम दिया गया है, की लांचिंग साल 2020 में होने की उम्मीद है। इन्हें मौजूदा राजधानी ट्रेनों की जगह इस्तेमाल किया जाना है। आईसीएफ के जनरल मैनेजर के मुताबिक, मेक इन इंडिया के तहत तैयार होने वाली ये दो नई ट्रेन 18 और ट्रेन 20 विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी, जिनमें वाई-फाई से लेकर स्लाइडिंग डोर की सुविधा रहेगी।  ईएमयू की जगह चलने वाली नई ट्रेनों के निर्माण की लागत विदेशों से आयात ट्रेनों की कीमत से आधी होगी। बस एक अंतर होगा कि ट्रेन 20 एल्युमिनियम बॉडी की होगी, जबकि ट्रेन 18 की स्टेनलेस स्टील बॉडी होगी।

 ट्रेन-18  व ट्रेन-20 की खूबियां

*  फुली एयर-कंडीशंड कोचेज में वाई-फाई, इंफोटेनमेंट, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम की सुविधा *  विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कोच में स्लाइडिंग डोर * सीटें हवाई जहाज जैसी *   मॉडर्न लुक के लिए कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां *  ऑटोमैटिक दरवाजे और सीढि़यां *  वैक्युम वाले बायो-टायलट्स  *  सफर के दौरान यात्रियों को झटकों का झंझट नहीं