जेवराती मांग लुढ़कने से सोना सस्ता

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर रहने से शुक्रवार को सोना 120 रुपए टूटकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 30830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 7.85 डालर की बढ़त में 1335.35 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 8.70 डालर चढ़कर 1335.90 डालर प्रति औंस बोला गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर के कमजोर रहने से पीली धातु की चमक बढ़ी है। डालर में गिरावट से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे इसकी मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है।