झलेड़ा में अब दो बस स्टाप पर ही खड़ी होंगी बसें

ऊना – झलेड़ा में यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस विभाग ने दो बस स्टापेज चिन्हित किए हैं। अब कोई भी सरकारी व निजी बस इन स्टापेज पर ही सवारियां उतार व चढ़ा सकेंगी। पुलिस विभाग की टीम ने नेशनल हाई-वे के एसडीओ रविंद्र शर्मा व व्यापार मंडल झलेड़ा के चेयरमैन रामपाल सैणी की मौजूदगी में बस स्टापेज के लिए दो स्थानों को चिन्हित किया है। जिसमें एक बस स्टॉप अंब व दूसरा होशियारपुर रोड पर चिन्हित किया गया। इस बस स्टापेज को विभाग ने पीली पट्टी से  चिन्हित किया है, ताकि बसें इन स्थानों पर ही खड़ी हों। स्थान चिन्हित होने के बाद एसपी दिवाकर शर्मा ने स्वयं जाकर इन स्थानों का निरीक्षण किया। इसके साथ पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि जो भी बस चालक अपनी मनमर्जी के स्थान पर सवारियां चढ़ाता व उतारता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि सामान अपनी दुकानों के अंदर ही रखें, ताकि पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर हाई-वे ट्रैफिक इंचार्ज निर्मल सिंह, शाम हांडा, मोती लाल, पंचायत प्रधान मोनिका कपिल सहित अन्य मौजूद थे।