झलेड़ा में जल्द बनेगा बस स्टाप

ऊना- जिला में अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ऊना पुलिस ने कदमताल शुरू कर दी है। सोमवार को हाई-वे गश्त प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में टीम ने झलेड़ा बाजार के व्यापारियों से मुलाकात की। इसमें पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाने व यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने का आह्वान व्यापारियों से किया। पुलिस की इस पहल का सभी दुकानदारों से समर्थन किया। टीम ने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि वे सफेद पट्टी से करीब चार मीटर अंदर सामान रखें। निर्मल सिंह ने व्यापारी वर्ग से अपील की कि झलेड़ा बाजार को सुंदर व अच्छा बनाने में विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि झलेड़ा में जल्द ही बस स्टॉप बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा, ताकि एक स्थान पर ही बसें सवारियां उतारें। इस मौके पर आरक्षी सुरिंद्र कुमार, व्यापार मंडल के चेयरमैन रामपाल सैणी, शाम हांडा, मोती लाल, संजीव कुमार सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।