झाज्वां-वतराहन मार्ग को भूला पीडब्ल्यूडी

 राजा का तालाब – लोक निर्माण विभाग मंडल नूरपुर के उपमंडल रैहन के अंतर्गत पड़ती झाज्वां-पंजरोड़-बड़ी-वतराहन सड़क की खस्ताहालत पर ग्रामीणों में रोष है। लोगों में नीरज, पुरषोत्तम, गगन, मेहर सिंह, युद्धवीर, किशोरी लाल,  रघुवीर सिंह, सुशील, संजय, नरोत्तम, अवतार सिंह व होशियार सिंह आदि ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व उक्त सड़क को पीडब्ल्यूडी  द्वारा पक्का किया गया था । मगर उसके उपरांत इसकी मरम्मत करना तो दूर विभाग इस सड़क की सुध तक लेना भूल गया । इसके चलते इस सड़क की दशा अब ऐसी हो चुकी है कि मानों यह एक सड़क नहीं अपितु एक आम रास्ता हो। आलम यह है कि सड़क पर बिखरे पत्थर व रेत तथा गहरे गड्ढे ही नजर आते हैं । जगह-जगह पर लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क के किनारों पर रुका रहता है, जो मार्ग को नुकसान पहुंचा रहा है । ऐसे में सड़क पर आवाजाही करना मुश्किल हो गया है । जगह-जगह से टूटी सड़क व उस पर उभरे गहरे गड्ढे हर पल हादसे को न्योता दे रहे हैं।  आलम यह है कि कई जगहों पर अतिक्रमण व कहीं पर सड़क के दोनों तरफ झाडि़यों ने अपना कब्जा जमा रखा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क की शीघ्र मरम्मत करने व कोलतार बिछाने की मांग उठाई है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग रैहन के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग ने पिछले दिनों सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू करने का प्रयास किया था, जिसके लिए टेंडर भी लगा दिए गए थे ।  मगर लोगों  के असहयोग के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया । सड़क की टायरिंग के लिए एस्टीमेट अगले कुछ दिनों में तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।