झिलारड़ी में पहाड़ी में दरार

ऊना-नेरचौक एक्सप्रेस हाई-वे पर कभी भी हादसा होने का डर

बिझड़ी  – ऊना-नेरचौक एक्सप्रेस हाई-वे पर पहाड़ी दरकने से कभी भी बहुत बड़ा हादसा पेश आ सकता है। हाई-वे से गुजर रहे वाहन अगर मलबे की चपेट में आते हैं, तो जानमाल के नुकसान से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उपमंडल बड़सर के अनुभाग भोटा के अधीन पड़ने वाले झिलारड़ी नामक स्थान पर पहाड़ी दरक कर सुपर फास्ट हाई-वे पर गिर सकती है। अगर समय रहते सुपर फास्ट हाई-वे आथॉरिटी ने इस पहाड़ी की तरफ ध्यान नहीं दिया, तो अनहोनी घटना कभी भी घट सकती है। उक्त पहाड़ी में एक बड़ी दरार पड़ गई है। हाई-वे से गुजरते वाहन चालकों के सिर पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि जिस स्थान पर पहाड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं। उक्त स्थान पर दूसरी ओर भी पहाड़ी है तथा दोनों तरफ कटिंग की गई है। बारिश होने की सूरत में पहाड़ी का   हिस्सा अगर सड़क मार्ग के बीचोंबीच गिरता है, तो सुपरफस्ट हाई-वे अवरुद्ध भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। क्षेत्रवासियों में नवजोत शर्मा, संदीप कुमार, चमन लाल, राजेश पटियाल, हर्ष पटियाल, नरेंद्र सिंह, वतन सिंह, रोशन लाल, निक्का राम व संजय ठाकुर आदि ने संबंधित विभाग से झिलारड़ी के पास सरकने वाली पहाड़ी ठीक करने की मांग की है। इस संदर्भ में ऊना-भोटा सुपरफास्ट हाई-वे सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। संबंधित कनिष्ठ अभियंता से रिपोर्ट तलब करने के बाद ही इस बारे कुछ कहा जा सकता है।