टीएमसी में बत्ती गुल, जेनरेटर हांफा

By: Jan 18th, 2018 12:20 am

अस्पताल में एक्स-रे और एमआरआई सेवाएं प्रभावित, मरीज बेहाल

टीएमसी— डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में रोजाना लगने वाले विद्युत कटों ने व्यवस्थाओं को प्रभावित किया हुआ है। आलम यह है कि सुबह के समय लगने वाले बिजली के इन कटों के कारण एक तो एक्स-रे और एमआरआई जैसे टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं, वहीं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ रहा है। रोजाना प्रभावित होती इस विद्युत व्यवस्था के कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, विभाग की मानें तो आजकल देहरा और जसूर विद्युत स्टेशनों में मरम्मत कार्य के चलते यह दिक्कत पेश आ रही है।  बुधवार को सुबह के समय व्यवस्थाएं उस वक्त ज्यादा प्रभावित हुईं, जब बिजली गुल होने के साथ जेनरेटर ने भी काम करना बंद कर दिया। ऐसे में मरीजों के कई जरूरी टेस्ट नहीं हो पाए। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि सुबह के समय अस्पताल में मरीजों का फ्लो बहुत अधिक रहता है। ऐसे समय में बिजली का जाना व्यवस्थाओं को हिला देता है। बताते हैं कि बुधवार सुबह दो घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण अस्पताल की लिफ्ट भी नहीं चल सकी। इससे बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को व्हील चेयर और स्ट्रेचर के सहारे एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक ले जाना पड़ा। उधर, इस बारे में टांडा अस्पताल के एमएस डा. गुरदर्शन गुप्ता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय बिजली के कट लग रहे हैं। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड से इस बारे में बात की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App