टैंट-फोटोग्राफी के लिए करें आवेदन

बैजनाथ- बैजनाथ में छह दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम ने टैंट, स्मारिका, बिजली की लडि़यों, फोटोग्राफी, आर्केस्ट्रा, ध्वनि यंत्र, कैटरिंग, बिस्तर, पगड़ी व दुपट्टा के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। 13 से 17 फरवरी तक मनाए जा रहे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यों के लिए इच्छुक व्यक्ति अपनी निविदाएं एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इनमें वाटरप्रूफ टैंट इंदिरा गांधी स्टेडियम  में कुर्सियां व गेट सहित 23 जनवरी सुबह 11 बजे तक जो उसी दिन सायं तीन बजे खोली जाएगी। स्मारिका के लिए 27 जनवरी सुबह 11 बजे तक जो उसी दिन तीन बजे खोली जाएगी। लडि़यां लगाने शिव मंदिर बैजनाथ, बैजनाथ-पपरोला, गणेश बाजार पांच फरवरी सुबह 11 बजे फोटोग्राफी, आर्केस्ट्रा, कैटरिंग व बिस्तर, पगड़ी, दुपट्टा बगैरा के लिए निविदाएं पांच फरवरी सुबह 11 बजे तक डाले, जो उसी दिन तीन बजे खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।