ठियोग में मकान-गोशाला राख

टियाली में चार कमरों का लकड़ी का घर सुलगा, मंदिर में सोया था मालिक

ठियोग – तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत टियाली के बलेंया गांव में आग से चार कमरों का भवन व गोशाला राख हो गई। जानकारी के अनुसार टियाली पंचायत के बलेंया गांव में रविवार देर शाम एक निजी भवन में आग लग जाने के कारण चार कमरों के भवन सहित एक गोशाला जलकर राख हो गई। पंचायत प्रधान राजेंद्र चंदेल ने बताया है कि माघी पर्व के चलते घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जबकि घर का मालिक हरिमन टियाली मंदिर में सोया हुआ था। उसने मंदिर से ही घर में आग लगते देखी, जिसके बाद वह घर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सोमवार को ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी मौके का मुआयना किया और प्रभावित परिवार से मिले। उन्होंने प्रशासन को जल्द प्रभावितों को उचित मुआवजा देने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया। भवन लकड़ी का था, जिसके चलते आग पूरे मकान में फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। राजेंद्र चंदेल ने बताया कि हरिमन का घर सड़क से काफी दूर होने के कारण अग्निशमन विभाग को फोन नहीं किया गया, क्योंकि वहां वाहनों का पहुंचना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि पंचायत की ओर से प्रशासन को सूचना दी जा चुकी थी और प्रशासन की ओर से स्थानीय पटवारी को मौके पर भेजा गया था। एसडीएम ठियोग ने बताया कि प्रशासनक की ओर से दस हजार की फौरी राहत प्रभावित परिवार को दी गई है और राजस्व विभाग को नुकसान का जायजा लेने को कहा गया है। उपप्रधान हरिकिशन वर्मा बीडीसी सदस्य परमेश्वर दत्त शर्मा के अलावा पंचायत प्रधान राजेंद्र चंदेल ने प्रभावित परिवार के और मुआवजे की मांग की है। आगजनी की इस घटना में प्रभावित परिवार को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए समय रहते इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।