ठोकरें खाकर नालियों में गिर रहे बच्चे

नादौन— नादौन के पुराने तहसील भवन चौक के पास एनएच-70 पर कई दिनों से कछुआ चाल से चल रहे सीवरेज निर्माण के कार्य ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोगों ने बताया कि इस स्थल के पास एक केंद्रीय विद्यालय और दो बैंक हैं तथा निकट ही हर समय ट्रैफिक से व्यस्त रहने वाला चौक है। इस स्थल पर स्थित केंद्रीय विद्यालय में सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और ये बच्चे विभाग द्वारा खोदी गई नालियों में ठोकरें खाकर गिर रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों ने उक्त स्थल पर मुश्किलों को हवाला देते कहा कि केंद्रीय विद्यालय के सामने इतने बड़े खड्डे को देखकर उन्हें स्वयं बच्चों को नाली के उस पार स्कूल में छोड़ने स्वयं आना पड़ रहा है। वही इसी स्थल के पास स्टेट बैंक व सेंट्रल बैंक के एटीएम भी स्थित है,जहां बूढ़े बुजुर्गों को पहुंचना टेढ़ी खीर बना हुआ है। लोगों का कहना है कि विभाग ने तो भूमि के अंदर पाइपें डाल दी हैं पर ऊपरी सतह को पक्का नहीं किया जा रहा है। उधर इस निर्माण कार्य से सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था में अड़चन पेश आ रही है। वाहन चालक विभाग की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं। उनकी मांग है कि विभाग इस कार्य को तुरंत प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे। उधर आईपीएच विभाग के एसडीओ राजेश धीमान ने कहा कि ठेकेदार को काम शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं।