डा. खेड़ा इंस्टीच्यूट ने मनाया माता-पिता, संतान दिवस

चंडीगढ़ — आज के युग में जहां मानवीय मूल्य घरों से विलुप्त हो रहे हैं, हमें यह प्रयास करना है कि युवाओं के मन में  उनके माता-पिता के प्रति भक्ति और प्रेम का भाव आए। यह शब्द डा. खेड़ा ने देश के विभिन्न भागों से आए बच्चों  के और माता-पिता के समक्ष कहे, जो कि माता-पिता संतान दिवस में भाग लेने पहुंचे थे। यह इंस्टीच्यूट शुरू से ही इस बात पर ध्यान देता रहा है कि घरों में प्रेम और भक्ति का भाव रहे। इस प्रोग्राम के दौरान देश के विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को फूल मालाएं पहनाई और उन का सम्मान किया। डा. आरपी चंद्र, आईएएस (रिटायर्ड) हरियाणा ने इस मौके पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई