डीएलएड कोर्स की शर्त हो निरस्त

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— ग्रामीण विद्या उपासक से नियिमत हुए जेबीटी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि दोबारा से डीएलएड करने की शर्त को निरस्त करने के आदेश जल्द जारी किए जाएं। इसी को लेकर रविवार को पांवटा साहिब में जिला सिरमौर के जेबीटी शिक्षकों की एक आपात बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष माया राम शर्मा ने की। इस बैठक में चर्चा हुई कि गत पहली जनवरी को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिला था तथा अपनी समस्याएं उन्हें बताई थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि डीएलएड की शर्त को जल्द हटवा दिया जाएगा। इसलिए संघ ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि उक्त शर्त को जल्द हटवाकर हजारों शिक्षकों को राहत प्रदान की जाए। गौर हो कि एनआईओएस के द्वारा दोबारा प्रशिक्षण करने के आदेश के बाद से जिला और प्रदेश के सैकड़ों विद्यालय प्रभावित होंगे, जबकि यह सभी अध्यापक जिला प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और पिछले 15 सालों से शिक्षण संस्थानों में बखूबी कार्य कर रहे हैं तो फिर इस प्रकार की शर्तों को उन पर क्यों थोपा जा रहा है। इस मौके पर संघ के सचिव चतर सिंह, खेल सचिव अनिल तोमर, जगपाल चौहान, तपेंद्र, जय प्रकाश, गुलाब सिंह, रमेश शर्मा, प्रदीप, जितेंद्र, रंगी लाल, जब्बर सिंह, रघुवीर सिंह, रमेश पुंडीर आदि दर्जनों जेबीटी अध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App