डेंटल ट्रीटमेंट से चेहरे पर स्माइल ला रहे डा. राघव

पठानकोट – डा. राघव वर्मा एक ऐसा नाम है, जिनकी पंजाब और हिमाचल के नामी डेंटिस्ट में प्रसिद्धि है। पिछले 12 साल से वह मरीजों को विश्व स्तरीय डेंटल ट्रीटमेंट उपलब्ध करवा रहे हैं। यही वजह है कि उनके पास दूरदराज से भी मरीज आते हैं। वह लंबे समय से पठानकोट व कांगड़ा में मेडिकल कैंप, सेमिनार, रेडियो, टीवी चैनल व सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दांतों की बीमारियों के बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं। डा. राघव के पास ऐसे असंख्य ही मरीज आते हैं, जिनके दांत टेढे, ऊपर-नीचे व गैप वाले होते हैं। मरीजों को दांत की बनावट व साइज ठीक नहीं होने की वजह से विवाह में देरी, प्रोफेशनल लाइफ, दोस्तों व रिश्तेदारों में शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। डा. राघव वर्मा द्वारा इस तरह के मरीजों के कॉस्मेटिक डेेंटस्ट्री से आकर्षक लुक देते हैं, जिसके बाद लोगों के जीवन में एक नया परिवर्तन आता है। वह काफी कान्फिडेंट हो जाते हैं। डेंटल इंप्लाट में फिकस दांत लगाने में माहिर डा. राघव वर्मा डेंटल इंप्लांट का प्रयोग करते हैं। पिछले 12 वर्षों में उन्होंने आठ हजार  से भी ज्यादा इंप्लांट लगाए हैं। यही नहीं, पहले डेंटल इंप्लांट कम हड्डी वाली जगह पर नहीं लगते थे। अब आधुनिक तकनीक से भी उस जगह पर लगाए जा सकते हैं। डा. वर्मा कहते हैं कि दांतों की सेहत का सीधा संबंध व्यक्ति विशेष की संपूर्ण सेहत बारे होता है और दांतों के इलाज पर लगे पैसे को खर्च पर नहीं, बल्कि सेहत पर निवेश के रूप में लेना चाहिए। डा. राघव वर्मा ने प्रेक्टिस शुरू करने से लेकर अब तक जो भी अनुभव हासिल किया वह उन्होंने नए और पुराने डाक्टरों के साथ बांटा। वह 200 से ज्यादा डेंटिस्ट टें्रड कर चुके हैं। डा. राघव वर्मा विभिन्न प्रणालियों में सम्मान पा चुके हैं। देश के साथ-साथ विदेशी डाक्टरों को भी डेंटल इंप्लांट में ट्रेंड कर चुके हैं, जिसमें इजरायल, इटली, लंदन, मास्को, श्रीलंका तथा सिंगापुर आदि डाक्टर शामिल हैं।