तराला सड़क की जल्द हो मरम्मत

आनी – पीडब्ल्यूडी के निरमंड मंडल के दलाश सबडिवीजन के अंतर्गत आने वाली गुगरा-जाओं-तराला सड़क की बदहाली को लेकर क्रांतिकारी युवक मंडल तराला के प्रधान दलीप कायथ की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राहुल सूद से निरमंड में मिला। जहां उन्होंने एक्सईएन को सड़क की खस्ता हालत और उससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी के बारे अवगत करवाया और सड़क की बदहाली को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग भी की। युवक मंडल का कहना है कि तराला में बस अड्डे के साथ एक डंगा लगाया जाना है, ताकि बस आसानी से मुड़ सके। लेकिन पिछले करीब सात माह से विभाग उस डंगे को नहीं लगा पाया। इसके चलते बस गंतव्य स्थान से करीब 500 मीटर पहले ही वापस मोड़ दी जाती है, जबकि बस अड्डा भी सही ढंग से नहीं बनाया गया है। युवक मंडल का कहना है कि 2013 में पास हो चुकी शिगार से तराला सड़क में न तो कल्वर्ट डाले गए हैं और न ही डंगे दिए गए हैं। इसके चलते लोग सड़क सुविधा का भरपूर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। युवक मंडल ने एक्सईएन से इन सभी मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।