तीन महीने में पूरा करो लटके हुए काम

By: Jan 2nd, 2018 12:10 am

संसारपुर टैरेस, परागपुर, देहरा —नववर्ष के प्रथम दिन सोमवार को उद्योग श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने शाहनहर विश्राम गृह टैरेस में देहरा उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में विक्रम ठाकुर ने पिछली सरकार के कार्यकाल में पांच साल विधायक प्राथमिकता में सभी विभागों में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को अगले तीन महीने में इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं और विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए समयबद्ध और सबका सम्मिलित प्रयास जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपना कार्य ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से करें तथा जनता में अपनी छवि साफ-सुथरी रखें। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए से बन रही विकास योजनाओं का फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने खुला दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही चुनाव क्षेत्र के 13 जरुरतमंद परिवारों को बीमारियों में हुए खर्च के एक लाख 15 हजार रुपए के चेक भी वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम देहरा मलोक सिंह, डीएसपी एलएम शर्मा, वनमंडल अधिकारी एचएस मनकोटिया, जनरल मैनेजर उद्योग ओपी जरियाल,  अधिशाषी अभियंता रोहित दुबे,  अधिशाषी अभियंता जीएस राणा, अधिशाषी अभियंता रजनीश धीमान, बागबानी विकास अधिकारी डा. जेएस गोमरा और उपमंडल भू-संरक्षण अधिकारी डा. विनय सोनी के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App