दाड़लाघाट के वीर सपूत को सेना मेडल

दाड़लाघाट— दाड़लाघाट पंचायत गांव बागा नौणी निवासी सूबेदार रमेश कुमार ने सेना मेडल जीता है। उन्होंने समूचे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।  बीते सात-आठ जून को जम्मू कश्मीर में माछिल सेक्टर बॉर्डर पर चार आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए उन्हें बड़ी मुस्तैदी से मार दिया गया। सूबेदार रमेश कुमार व उनके साथियों के द्वारा यह कार्य बड़ी स्फूर्ति सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इसमें सूबेदार रमेश कुमार और उनके चार साथियों को मेडल प्राप्त हुए हैं । सूबेदार रमेश कुमार पहले से ही साहसी और देश सेवा का जज्बा रखने वाले व्यक्ति हैं । सेना के महत्त्वपूर्ण संस्थानों में काम कर चुके हैं । वह पैरा कमांडो एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो में भी रह चुके हैं । पैरा कमांडो सूबेदार रमेश कुमार सात मराठा लाइट इंफेंट्ररी  से संबंधित  है। दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला व उपप्रधान लेखराज चंदेल,सदस्य नरेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण गौतम, मदन ,रमेश, विमला,इंदिरा ,अदिति,मीरा,मीना इत्यादि ने पंचायत की ओर से बधाई तथा पंचायत द्वारा भी रमेश कुमार को सम्मानित करने की बात कही है।