दिल्ली के सुनील बने मल्ल सम्राट

By: Jan 20th, 2018 12:07 am

घुमारवीं – घुमारवीं शहर से सटे बाड़ी-मझेडवां गांव में कहलूर केसरी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। छिंज में छोटी और बड़ी माली के खिताब के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। जिसमें बड़ी माली दिल्ली के सुनील पहलवान ने पंजाब के संदीप को पराजित कर 11 हजार रुपए व गुर्ज जीता। उपविजेता पहलवान को नौ हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि छोटी माली का खिताब मंडी के पंकज ने हासिल किया। फाइनल में पंकज ने रोहतक के संजय को पटकनी दी। छोटी माली के विजेता को 5100 तथा उपविजेता को 4100 रुपए देकर सम्मानित किया। संघर्षपूर्ण कड़े मुकाबले में हुए फाइनल मैचों के खिताब के विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जिला पार्षद ईं. पुरुषोत्तम शर्मा ने सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक बाड़ी-मझेडवां गांव में कहलूर केसरी दंगल का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में पहलवानों ने पहुंचकर दमखम दिखाया। कमेटी प्रधान कुलवंत चंदेल ने बताया कि छिंज का शुभारंभ शोभा यात्रा से किया गया। इसके बाद बड़ी तथा छोटी माली के खिताब को प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के पहलवानों के बीच जोर-आजमाइश हुई। छिंज को देखने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। देर रात तक चली इस छिंज में पहलवानों के करतबों का लोगों ने लुत्फ उठाया। कुलवंत ने बताया कि छिंज का शुभारंभ स्थानीय पंचायत उपप्रधान कृष्ण लाल ने किया। जबकि समापन समारोह पर जिला पार्षद ईें. पुरुषोत्तम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छिंज के विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App