दिल्ली में दिखेगी हिमाचली संस्कृति

भारत पर्व के लिए कुल्लू से सूत्रधार कला संगम का दल रवाना

कुल्लू  – सूत्रधार कला संगम का 20 सदस्यीय दल दिल्ली में आयोजित हो रहे भारत पर्व के लिए मंगलवार को कुल्लू से रवाना हुआ। सूत्रधार कला संगम के कलाकार 31 जनवरी को हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। महासचिव और इस दल के प्रभारी सुंदर श्याम ने बताया की भारत पर्व 26 से  31 जनवरी तक मनाया जा रहा है, जिसमें सूत्रधार कला संगम हिमाचल प्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। इस उत्सव में संस्था के कलाकार देव धुन झुण, कुल्लवी लोकनृत्य, हिमाचली लोकगीतों व शिमला नाटी पर आधारित 40 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस 20 सदस्यीय दल में तरुण कांत सभ्रवाल, सुलभ कौशल, सन्नी, राहुल ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, शिल्पा शर्मा, शंभ्रा देवी, अंकिता, काजल ठाकुर, पल्लवी, गीतांजलि, निखिल कौशल, जीवन लाल, सेस राम, सोहन लाल, पूर्ण चंद, लाल सिंह, विद्यासागर तथा सुंदर श्याम अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। दल को रवाना करते हुए संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया की संस्था के लिए यह अत्यंत गौरव व हर्ष का विषय है कि संस्था के कलाकार इस उत्सव में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह 20 सदस्यीय दल बेहतरीन प्रस्तुति देकर हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की महक बिखेरेगा।